कवर्धा जिले के सभी 10वी-12वी के छात्र-छात्राओं का सम्पन्न हुआ कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम।

 


कवर्धा:-स्वप्नदर्शी का एक मंच 'विशाल कैरियर मार्गदर्शन' 2022, दिन शनिवार, सुबह 10:30 से शाम 5 बजे तक वीर सावरकर भवन में विद्याय कोचिंग क्लासेस एवं अशोक पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें उक्त छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई, फील्ड चयन, विषय चयन, भविष्य में होने वाले सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा के आयोजन एवं उसमे कैसे सफलता प्राप्त की जाए जैसे NEET, IIT-JEE, CGPET, NURSING, PHARMACY,  PAT, NDA आदि विषयों पर जानकारी दी गयी। जिसमे बच्चो से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । 


  इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कैरियर मार्गदर्शक  विजय भूषण  जो कि कलिंगा यूनिवर्सिटी रायपुर से है, के माध्यम से विभिन्न विषयो एवं फील्ड की जानकारी दी गयी, एवं  मुख्य अतिथी के रूप में जिले के कलेक्टर मान.  रमेश कुमार शर्मा , अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक  लाल उमेद    ऋषि शर्मा  न.पा.प. कवर्धा, उमंग पांडेय नेता प्रतिपक्ष, रहें जिनके माध्यम से बच्चो को कड़ी मेहनत और लगन से अपने रुचि के विषय चयन कर सफलता प्राप्त करने हेतु मोटिवेट किया गया। कार्यक्रम में श्री कलेक्टर महोदय ने बच्चो से रूबरू भी हुए सवाल जवाब भी हुआ जिससे बच्चो में काफी जोश व उत्साह दिखा। कार्यक्रम की कड़ी में अशोका पब्लिक स्कूल कवर्धा के डायरेक्टर श्री पवन देवांगन जी ने भी फ्यूचर में जॉब एवं स्वरोजगार ओरिएंटेड जैसे पढ़ाई करने एवं उसमे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी एवं यह बताये की उनके स्कूल में इस बार कक्षा नर्सरी से कक्षा 11 वी में सभी विषय, सभी संकाय के दोनों माध्यम में एडमिशन प्रारम्भ हुआ एवं साथ मे कक्षा 11वी वालो छात्रों को 11-12 साथ साथ NEET, IIT, CA, एवं सभी प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग एवं फ्री इंग्लिश स्पोकन क्लास कराई जाएगी इस विषय पर जानकरी दी, एवं PPT की निःशुल्क कोचिंग दोनों संस्थानों के द्वारा कराया जाएगा। इस कड़ी में इस कार्यक्रम के जानकारी लोकनाथ देवांगन डायरेक्टर विद्याय कोचिंग क्लासेस के द्वारा दी गयी एवं उन छात्रों के संवाद में उनको उनके भविष्य को लेकर सचेत होने में  सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा से अवगत कराएं एवं इसकी तैयारी हेतु दर्जनों ट्रिक्स बच्चो को दिये साथ ही यह भी बताए कि अब कवर्धा शहर के बच्चों को NEET, IIT, PET ,PAT जैसे परीक्षा की तैयारी करने के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नही है, अब वे कवर्धा में ही राष्ट्रीय स्तर पर इसकी तैयारी विद्याय कोचिंग क्लासेस से ही कर सकते हैं वो भी बजट एवं कम फीस में ।

इस कार्यक्रम के आयोजक अशोका पब्लिक स्कूल एवं विद्याय कोचिंग क्लासेस थे।

                 

To Top