कवर्धा - *स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत आज दिनांक 7/12 /2022 को स्कूल प्रांगण में शाला प्रबंधन समिति के सदस्य _ जितेंद्र जैन, भाई फैयाज खान ,भाई रविंद्र शुक्ला एवं वरिष्ठ कांग्रेसी सदस्य भाई मुकुंद माधव कश्यप , ए डी ई ओ अनिल केशरवानी प्राचार्य महोदय डी.एस .जोशी ,प्रभारी नंद कुमार भारती जी एवं स्कूल स्टाफ के सदस्यों के मध्य साइकिल वितरण किया गया1 सायकल प्राप्त कर बालिकाओं के चेहरे पर ख़ुशी एवम उत्साह नजर आ रहा था ।
स्वामी करपात्री विद्यालय में बालिकाओं को 110 सायकल का वितरण किया गया
07 December



