मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार समाज को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है-मंत्री अकबर
कवर्धा, 15 मई 2023। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने कवर्धा शहर के वार्ड नंबर 09 में 15 लाख 85 हजार रूपए की लागत से ब्राम्हण समाज के भवन का विधिवत पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने समाज को नए भवन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर क्रेडा के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, उपाध्यक्ष जमील खान, पार्षद भीखम कोसले, सुनील साहू, संतोष यादव, एल्डरमेन दलजीत पाहुजा, कौशल कौशिक, चंद्रिका प्रसाद चौबे, वेदनारायण तिवारी, तिवारी, राजकुमार तिवारी, आनंद मिश्रा, बिन्नु तिवारी, विपिन शर्मा, राजेश पाण्डेय, मधु तिवारी, पूजा चौबे
, प्राची शुक्ला , संतोषी शुक्ला , मनोरमा तिवारी , रेणु शर्मा , हेमलता पांडे , अनिता तिवारी , रानू दुबे , नीलिमा तिवारी अन्य सम्मानित महिला ब्राम्हण समाज के लोग सम्मलित रहे ।
सहित ब्रामहण समाज के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मंत्री अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार समाज को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है। प्रदेश सहित कबीरधाम जिले में भी समाज के समाजिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उनके लिए भवन बनाकर दिया जा रहा है। समाज की मांग पर सामुदायिक भवन की घोषणा की गई और आज भवन निर्माण का लोकार्पण किया गया। सामुदायिक भवन निर्माण होने से समाज के समाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सहुलियत होगी। उन्होंने बताया कि सरकार बनते ही सभी समाज प्रमुखों भेंट-मुलाकात कर विभिन्न समाजों को भवन के लिए विधायक निधि से राशि दिए है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष
ऋषि शर्मा, चंद्रिका प्रसाद चौबे ने भी संबोधित किया।