कांग्रेस ने मांगा सतनामी समाज का समर्थन हमेशा लोगों की सेवा में तत्पर रहुंगा - अकबर

कवर्धा से रविन्द्र शुक्ला
  

कवर्धा। सतनामी समाज के गणमान्य नागरिकांे की बैठक जिला कंाग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन छिरहा में हुई। बैठक में कवर्धा के कंाग्रेस प्रत्याशी तथा प्रदेश के केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने विधानसभा चुनाव मे कंाग्रेस पार्टी के लिए समर्थन मंागा। उन्होंने कहा कि उन्हंे हमेशा सतनामी समाज का समर्थन मिलता रहा है। 

कवर्धा विधानसभा के दर्जनों गांव से प्रतिनिधि के तौर पर दो-दो लोग बैठक में उपस्थित हुए। मोहम्मद अकबर ने उपस्थित सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वे कंाग्रेस प्रत्याशी के रूप में फिर से कवर्धा की जनता के बीच पहंुच रहें हैं। उन्हें सतनामी समाज का समर्थन मिलता आया है जिसके लिए वे आभार व्यक्त करते है। मोहम्मद अकबर ने कहा कि उन्होने कवर्धा के विधायक बनने के पश्चात क्षेत्र के लोगों की समस्या दूर करने तथा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। भविष्य मे भी वे अपनी जिम्मेदारी निभाने मेें कोई कसर नहीं छोड़ेगें।

बैठक मे प्रमुख रूप मे अगम अनंत, बाबूदास गोप, दुलाखन गेंडरे, शिव मंहत, रामाधार चतुर्वेदी, वीरेेद्रं जागंडे,़ गौतम जागंडे,़ मोती कोशले, इंद्रा बंजारे, बियासी लाल, महंत भीखम कोशले, संतोष डहरिया, किशन बंजारे, शिव बंजारे, अनिल कठले, सुधांशु बघेल, हीरा कोशले, लालू बंधे, कलाराम, गहरू धनशय, भारत सोनकर, कमल बंजारे, टेकसिंह जागंडे,़ शिव भारत, जलेश बघेल, बंशी फागू बंजारे सहित बड़ी संख्या सतनामी समाज के गणमान्य उपस्थित रहे।

To Top