कवर्धा से रविंद्र शुक्ला कि रिपोर्ट
माँ कर्मा जयंती के पावन अवसर पर भक्त शिरोमणि माता कर्मा पर भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी डाक टिकट का विमोचन छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी, उप मुख्यमंत्री अरूण साव जी एवँ केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय तोखन लाल साहू जी के हाथों किया गया.
इसी अवसर पर साहू समाज द्वारा 33 वर्षों से लगातार आयोजित किए जा रहे आदर्श सामूहिक विवाह समारोह को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया.
जिसका सर्टिफिकेट छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के समक्ष चित्ररेखा साहू जी(अध्यक्ष) एवं समस्त पदाधिकारियों (संत माता कर्मा आश्रम शक्ति पीठ समिति,रायपुर),
पतंजलि के योग गुरु छबीराम साहू जी को मेरे हाथों प्रदान किया गया.
इस आयोजन को सफल बनाने छत्तीसगढ़ साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल राम साहू जी एवँ समस्त टीम का भरपूर योगदान रहा.
केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय तोखन लाल साहू जी के हाथों हमें शाल व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया.