कवर्धा के वार्ड नं 1 तुलसी नगर में मिला 7 फीट लंबा जहरीला सांप स्नेक रेस्क्यू कर निकाला बाहर


छत्तीसगढ़ के जिला कबीरधाम( कवर्धा )के वार्ड नंबर 1 तुलसी नगर , पैलारी नहर के  पास बैसाखू सिन्हा के मकान पर मिला 7 फिट लंबा असरिया नामक जहरीला सांप ,सांप को देखते मोहल्ले मे सनसनी फ़ैल गई  और भिड़ इकट्ठा हो गई ही फिर कुछ देर बाद उसकी सूचना देते हुए स्नेक रेस्क्यू लोकेश जयसवाल को बुलवाया गया और उसको सांप को निकालने कहा स्नेक रेस्क्यू लोकेश जयसवाल ने कड़ी मशक्कत कर सांप को सफलतापूर्वक बाहर निकाला और उसे एक विशेष स्थान पर छोड़ा। 

To Top