अनियंत्रित होकर पांडातराई पुल के नीचे 30 फिट खाई में जा गिरी महिन्द्रा बोलोरो, ड्राइवर को आई चोटे डायल 112 के मदद से पहुंचाया अस्पताल


कवर्धा:-
अनियंत्रित होकर पांडातराई पुल के नीचे 30 फिट खाई में जा गिरी महिन्द्रा बोलोरो ड्राइवर को आई चोटे डायल 112 के मदद से पहुंचाया अस्पतालआपको बता दें कि महिंद्रा का बोलेरो कार जो कि मुंगेली से पेशेंट छोड़कर अपने कवर्धा जिला ग्राम मोहतरा वापसी आ रहे थे जिसमें आते वक्त पांडातराई के आगे नदी के पास जो अंधा मोड़ है उस मोड़ m खतरनाक पुलिया भी है जहा पास में गुण फैक्ट्री और रोड लगा हुआ है जिसमे काम करने वाली महिला को बचाते हुए कार अनियंत्रित होकर 30 फिट पुलिया खाई के नीचे जा गिरी कार में सवार एक 9 साल का बच्चा और ड्राइवर जिसमें ड्राइवर को गंभीर चोटे आई एवं बच्चा सुरक्षित डायल 112 के मदद से ड्राइवर घायल ड्राइवर और महिला को सीएचसी पंडरिया ले जाया गया अस्पताल में उपचार जारी कार पूरी तरह चतिग्रष्ट हो गया है जिससे गाड़ी नंबर भी पहचान पाना मुस्किल बताया जा रहा हैं की यह गाड़ी कवर्धा पासिंग है 

और मोहतरा गांव का है आपको बता दे की पांडतराय मार्ग में यह पुलिया पूर्ण रूप से चतिग्रस्त हो चुका यह लगभग सैकड़ों ऐसे घटना घट चुके है आए दिन यह इस तरह के घटना होते रहता है फिर भी शासन प्रशासन द्वारा इस पुलिया का आजतक कोई मरममद नही कराया गया इस घटना में थाना पांडातराई एस आई सूकलाल धुर्वे आरक्षक अजय चंद्रवंशी का विशेष सहयोग से पंडरिया स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया

To Top