कवर्धा से रविन्द्र शुक्ला की रिपोर्ट
कवर्धा : जिला ब्राम्हण समाज में आज 6जुलाई को सर्व सम्मति से जिला अध्यक्ष के पद पर बन्टी (मनीष ) तिवारी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है ।
कवर्धा जिला ब्राम्हण समाज के विप्र भवन में आज समाज के सभी लोगों के उपस्थिति में समाज के नवीन अध्यक्ष का चुनाव होना तय हुआ था । जिसमें सर्व सम्मति से समाज के अध्यक्ष के लिए बन्टी तिवारी का नाम प्रस्तावित किया गया । एवम प्रस्ताव को सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर सहमति दिया गया ।
युवा ब्राम्हण समाज तथा महिला ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष ने बन्टी तिवारी को समाज को संघटित एवम समाज के विस्तार के लिए सर्व ब्राम्हण समाज को आगे बढ़ाने के लिए सही निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया गया ।
बन्टी तिवारी के अध्यक्ष बनने पर समाज के सभी लोगों में खुशी की लहर नजर आया ।
बन्टी तिवारी द्वारा समाज के सभी वरिष्ठ लोगों का आशिर्वाद लेकर समाज को आगे बढ़ाने में मिलकर हर सम्भव प्रयास करने का संकल्प लिया गया ।।
समाज के अध्यक्ष बनाए जाने के लिए समाज के बहुत से विप्र जन की उपस्थिति रहा है , टी . आर. तिवारी, सुरेश शर्मा , वेद तिवारी , बसन्त शर्मा , दीपक तिवारी , अशोक शर्मा , संतोष शुक्ला , दिलीप तिवारी, सुशील तिवारी , सुधधु तिवारी , उमेश पाठक , प्रमोद शुक्ला , हरी शुक्ला , राजेश पांडेय, प्रकाश उपाध्याय, श्री कांत उपाध्याय , मनोज शर्मा , वेदांत शर्मा , नंद शर्मा , गणेश तिवारी, कीर्तन शुक्ला , रविन्द्र शुक्ला , आनंद मिश्रा, दुर्गेश नारायण पांडेय , अश्वनी पांडे ,
महिला ब्राम्हण समाज की अध्यक्ष मधु तिवारी तथा युवा ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष डॉ आनंद मिश्रा सम्मलित। रहे ।।