प्रदेश अधिवक्ता संघ के आव्हान पर कवर्धा जिला अधिवक्ता संघ हड़ताल कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया









 कवर्धा से रविन्द्र शुक्ला की रिपोर्ट


   कवर्धा  : जिला  अधिवक्ता संघ ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम एवम मृत्यु दावा राशि की मांग तथा सामुहिक बीमा योजना लागू करने के लिए आज 11 अगस्त को अधिवक्ता संघ द्वारा ज्ञापन कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है । 


अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम एवम मृत्यु दावा राशि  के रूप में  10,00000 रू ( दस लाख रुपये ) करने एवं सामुहिक जीवन बीमा लागू करने की लम्बित मांगो को लेकर आज दिनांक 11 - 08 - 2023 को जिला अधिवक्ता संघ द्वारा एक दिवसीय धरना एवम रैली / प्रदर्शन छ ० ग ० शासन का ध्यान आकृष्ट करने आयोजित किया गया । जिला अधिवक्ता संघ कबीरधाम / कवर्धा द्वारा उक्त मांगो को लेकर माननीय महोदय को छ ० ग ०माननीय मुख्यमंत्री  महोदय के समक्ष जिला अधिवक्ता संघ कवर्धा  के ज्ञापन  को प्रेषित उक्त मांगो को शीघ्र पूरा की मांग किया गया है ।

To Top