कवर्धा - ब्राह्मण समाज द्वारा श्रावणी उपाकर्म संस्कार सम्पन्न कराया गया


कवर्धा-नगर--(09अगस्त)आज कैलाशनगर स्थित कैलाश सरोवर में श्रावणी पूर्णिमा के पावन पर्व पर  विप्र समाज के अध्यक्ष बंटी (मनीष) तिवारी के नेतृत्व में श्रावणी उपाकर्म संस्कार का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में  ब्राह्मण समाज के लोग सम्मिलित हुये ,ब्राह्मण समाज में श्रावणी उपाकर्म संस्कार का बहुत अधिक महत्व है  कुशा हाथो में लेकर पवित्र कैलाश सरोवर में गाय के दुध,दही घी,गोबर,गोमुत्र,मधु,शर्करा भस्म से स्नानकर वर्षभर किये जाने वाले जाने-अनजाने पाप-कर्मो का प्रायश्चित किया गया  एवं वेदमन्त्रो से अभिमंत्रित किये हुए नये यज्ञोपवीत (जनेऊ)धारण किया गया ,गायत्री मंत्र का जाप एवं हवन- पूजन किया गया ,सनातन धर्म में यज्ञोपवीत (जनेऊ)धारण करना 16 संस्कारो में से एक है  ,मल -मूत्र त्याग के पहले बाये कान में तीन बार चढ़ाने की परम्परा है इसे हमेशा बाये कन्धे से दाये कमर की ओर धारण किया जाता है यज्ञोपवीत न केवल श्रावणी उपाकर्म (पूर्णिमा )पर्व पर बल्कि इसके जीर्ण -शीर्ण हो जाने एवं किसी की मृत्यु हो जाने पर सूतक लग जाने का विधान है और इसे तत्काल बदला जाता है इस महापर्व का सम्बन्ध उस पवित्र ब्रम्हसूत्र से है  जिसके तीन धागे देवऋण,पितृऋण ,ऋषिऋण के प्रतिक माने जाते हैं ,श्रावणी पूर्णिमा को आत्मशुद्धि एवं प्रायश्चित,यज्ञोपवीत परिवर्तन,वेदो का अध्ययन आरंभ,ऋषितर्पण,रक्षाबंधन से जुड़ाव का पर्व माना जाता है इसलिये ब्राह्मणो को इस महापर्व का इन्तजार रहता है सनातन धर्म मे ब्राह्मणो के लिए यज्ञोपवीत जनेऊ धारण करना परम् आवश्यक  माना गया है आचार्य पं शिवविलाश शर्मा एवं पं प्रमोद शर्मा के द्वारा श्रावणी उपाकर्म संस्कार सम्पन्न कराया गया । उक्त अवसर पर विप्र समाज के अध्यक्ष बंटी मनीष तिवारी ,पं चंद्रप्रकाश उपाध्यय,गणेश तिवारी,पं आनंद उपाध्यय,पं मेघानंद उपाध्यय,विश्व प्रकाश उपाध्यय,हरिहर उपाध्यय,नंद कुमार शर्मा, रविन्द्र शुक्ला,मुकेश तिवारी,देवेन्द्र तिवारी,कमलेश द्विवेदी,आदित्य तिवारी,आशीष तिवारी ,विनायक शर्मा,केदार प्रसाद तिवारी,आशीष शर्मा,अजय शर्मा,कुंजविहारी द्विवेदी,के साथ साथ बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोग उपस्थित थे ।

To Top