कवर्धा - ब्राह्मण समाज द्वारा स्वतन्त्रता दिवस पर विप्रभवन मे ध्वजरोहन का कर्यक्रम मनाया गया।
15 August
कवर्धा--(15अगस्त) नवीन विप्रभवन कवर्धा में 79वें स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लाष एवं धूमधाम से मनाया गया है। समाज के लोगों के बीच मे ऐसे कार्यक्रम होने से आपस मे एक दूसरे से समाजिक एवं परिवारिक गतिविधियों पर चर्चा कर यह कार्यक्रम और आपसी एकता पर विचार विमर्श किया गया जिसमें ब्राह्मण समाज कवर्धा के अध्यक्ष बंटी (मनीष) तिवारी जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया फिर मिष्ठान वितरण कर सबने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बहुत बहुत बधाई दिये उक्त अवसर पर सचिव सुरेश शर्मा,वरिष्ठ सदस्य बसंत शर्मा,निर्मल मिश्रा,उपाध्यक्ष वेदनारायण तिवारी,आनंद मिश्रा,विजय शर्मा,रविन्द्र शुक्ला,दीपक तिवारी,कोषाध्यक्ष शुद्धु तिवारी,चंद्र शेखर शर्मा,के साथ साथ बड़ी संख्या में विप्रसमाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे ।